आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने नवंबर सीरीज के फ्यूचर में निफ्टी (Nifty), एलआईसी हाउसिंग (LIC Housing) को बेचने और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) को खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में निफ्टी नवंबर फ्यूचर को 10395-10405 के बीच बेचने की सलाह दी है। इस सौदे में 10,345.00 के लक्ष्य रखने की सलाह है। सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 10,425 बताया गया है।
एलआईसी हाउसिंग नवंबर फ्यूचर को 594.50-595.50 रुपये के बीच बेचने की सलाह है। इस सौदे का लक्ष्य 589.10/583.30 रुपये है, जबकि इसमें घाटा काटने का स्तर 600.80 रुपये बताया गया है।
टेक महिंद्रा नवंबर फ्यूचर को 491.00-492.00 रुपये के बीच खरीदने और 496.10/500.30 रुपये के लक्ष्य रखने की सलाह है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 487.40 रुपये रखने के लिए कहा गया है।
ध्यान रखें कि यह सलाह नवंबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 09 नवंबर 2017)