लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने भारतीय तट रक्षक को दो और हाई स्पीड इंटरसेप्टर जहाजों (सी-433 तथा सी-434) की आपूर्ति की है।
1,424 करोड़ रुपये वाले ये दोनों जहाज भारतीय तट रक्षक को 54 इंटरसेप्टरों के डिजाईन तथा निर्माण हेतू कंपनी द्वारा क्रियान्यिवत किये गये दो ठेकों का हिस्सा है। इसके साथ ही कंपनी ने अब तक 34 इंटरसेप्टर की आपूर्ति कर दी है।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,141.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 1,142.00 रुपये पर खुला। 1,132.30 रुपये का निचला स्तर छूने का बाद करीब 3 बजे यह शेयर 6.50 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 1,135.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 अगस्त 2017)