अमेरिकी बाजार में स्थितियाँ अच्छी और नियंत्रण में नजर आ रही हैं। तीनों ही प्रमुख बाजारों में हालात सकारात्मक हैं, लेकिन हर जगह थोड़ा कूल-ऑफ आना चाहिए। ऐसा नहीं होगा तो अस्थिरता का जोखिम काफी बढ़ जायेगा।
मेरा आकलन है कि डॉव जोंस में एक-दो महीनों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल सकती है। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की ये बातचीत।
#nasdaq100 #nasdaq100today #s&p500technicalanalysis #nasdaq100livetoday #dowjonesweekly #nasdaq100index #dowjonesstockmarket #dowjoneslivetoday #dowjonesshareprice #dowjoneshistoricaldata #nasdaqcrashcoming #dowjonesaverage #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2023)