डॉव जोंस में जो रुकावट है उसके दूर होने के आसार बन रहे हैं। मगर ये जिन स्तरों पर है वहाँ पर तगड़ा कंजेशन जोन है। लेकिन ये उस स्तर से बाहर नहीं निकल पा रहा है। डॉव जोंस में अभी काफी मतबूती है।
अमेरिकी बाजार में मुझे बैंकिंग संकट के भय नजर नहीं आ रहा है। इसके बावजूद बाजार नहीं बढ़ रहे हैं तो इंतजार करना चाहिए। अमेरिकी बाजार के बारे में और जानकारी के लिये देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
#nasdaq100 #nasdaq100today #s&p500technicalanalysis #nasdaq100livetoday #dowjonesweekly #nasdaq100index #dowjonesstockmarket #dowjoneslivetoday #dowjonesshareprice #dowjoneshistoricaldata #nasdaqcrashcoming #dowjonesaverage #shomeshkumar
(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2023)