मुझे डॉलर इंडेक्स के बहुत ज्यादा ऊपर जाने के आसार नहीं दिखते हैं। जब तक इसमें 104-105 डॉलर का स्तर नहीं निकलता है, तब तक 102 का स्तर टूटना तय है। मैं अब भी अपनी बात पर कायम हूँ कि ये धीरे-धीरे 96-97 की तरफ जायेगा। पहले यह 100 के नीचे जायेगा और फिर उसके बाद इसमें 98, 97 डॉलर का स्तर भी देखने को मिलेगा।
फिलहाल इस स्थिति में बदलाव का कोई आसार नहीं दिखता है। (USDINR Technical Analysis) डॉलर और रुपये की चाल के बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 17 जुलाई 2023)