साजी नायर, दुबई : केमिकल और एग्रो केमिकल क्षेत्र पर आपकी क्या सलाह है?
Expert Mayuresh Joshi : केमिकल क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के लिए चीन की तरफ से आ रही दिक्कतें काफी बड़ी वजह थीं। अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में हालात में सुधार का अनुमान हम लगा रहे हैं। एग्रोकेमिकल्स क्षेत्र में अभी कुछ समय के उतार-चढ़ाव बने रहने का अनुमान है। मौसम को लेकर जिस तरह की शंका जतायी जा रही है इसे देखते हुए एक तिमाही में दिक्कत रहने का अनुमान है।
(शेयर मंथन, 07 जनवरी 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)