करुणा प्रमोद : मैंने टाटा कंज्यूमर के शेयर तब खरीदे थे, जब इसके भाव चार अंकों में थे, आज बहुत ही नीचे है। इसमें क्या करें, होल्ड करें या निकल जायें?
Expert Prakash Diwan: ये भरोसेमंद स्टॉक है और मेरी समझ से इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ये सच है कि खपत में जिस तेजी की उम्मीद की जा रही थी, वो नहीं हुआ। लेकिन जैसे-जैसे इसमें सुधार आयेगा, इस स्टॉक के भाव में भी तेजी आयेगी। इस स्टॉक को अगर आप समय देंगी, तो ये आपको अच्छा मुनाफा बनाकर देगा। टाटा समूह के स्टॉक निराश नहीं करते हैं।
(शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)