
Expert Vikas Sethi: शेयर बाजार में तीन-चार महीनों के बाद काफी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कई दिनों से बाजार से ऐसे संकेत मिल रहे थे, जिससे वापसी का माहौल बनता महसूस हो रहा था।
मगर वृहद आर्थिक स्तर पर देखें तो बाजार में शानदार तेजी बन सकती थी, क्योंकि घरेलू संकेत भी सकारात्मक हैं और अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप और रुपये की कमजोरी जैसे मसले न होते तो अच्छा माहौल होता। देखें इस बारे में सेठी फिनमार्ट के प्रबंध निदेशक विकास सेठी से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)