पिछले हफ्ते की तेजी के बाद मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए। बैंकिंग और आईटी शेयरों में बिकावली से बाजार में दबाव देखने को मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 12.75 अंक (0.05%) की मामूली बढ़त के साथ 24,659.23 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 24,793.62 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 24,509.21 तक फिसला। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.05 अंक की हल्की बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। आज के कारोबार में यह 7,527.15 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 7,442.15 तक गया।
छोटे- मँझोले सूचकांको में मिला-जुला रुख देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.25% की गिरावट आयी जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.24% की तेजी रही। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.09% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.69% की मजबूती देखने को मिली।
आज के कारोबार में मारुति 2.90%, एसबीआई 2.52%, हिंदुस्तान यूनिलीवर 2.48%, आईसीआईसीआई बैंक 1.66%, सिप्ला 1.41% और बीएईएल 1.07% गिर कर बंद हुए। वहीं गेल 2.49%, रिलायंस 2.05%, ल्युपिन 2.05%, आईटीसी 1.66%, एचडीएफसी 1.56% और टाटा स्टील 1.21% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के 50 दिग्गज शेयरों में 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 23 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मथंन 08 मार्च 2016)
Add comment