गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान पर फिसल गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 24,793.96 अंक की तुलना में आज 21.74 अंक चढ़ कर 24,815.70 पर खुला।
शुरुआती कारोबार में लगभग 10.10 बजे सेंसेक्स 170.38 अंक (0.69%) की गिरावट के साथ 24,623.58 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 50.90 अंक (0.68%) की कमजोरी के साथ 7,480.90 पर चल रहा है।
हालाँकि छोटे-मॅंझोले शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बीएसई मिडकैप में इस समय 0.07% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.36% की बढ़त है। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.08% और निफ्टी स्मॉल 100 0.43% की मजबूती के साथ हरे निशान पर है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी में 0.95%, ओएनजीसी में 0.85%, टाटा स्टील में 0.80%, सिप्ला में 0.58%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.49% और बजाज ऑटो में 0.40% की मजबूती है। दूसरी ओर इन्फोसिस में 2.77%, टीसीएस में 1.52%, बीएचईएल में 1.35%, रिलायंस में 1.19%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.18% और सन फार्मा में 1.05% की कमजोरी है। निफ्टी 50 के 50 दिग्गज शेयरों में से 31 शेयर लाल निशान पर चल रहे हैं, जबकि 18 शेयर हरे निशान पर हैं। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2016)
Add comment