
एसएमसी ग्लोबल ने एनटीपीसी (NTPC) के शेयर के लिए 8-10 महीने की अवधि में 146 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है।
यह लक्ष्य भाव कंपनी के शेयर के मौजूदा भाव से 14% ज्यादा है। एसएमसी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 में एनटीपीसी की प्रति शेयर आय (EPS) 12.2 रुपये होगी, जिस पर 12 के पीई अनुपात के मूल्यांकन पर इसने 146 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
एनटीपीसी में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि कंपनी का पूँजीगत खर्च दिसंबर 2015 में समाप्त नौ महीनों की अवधि में 16,150 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल इसी अवधि में 15,860 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में लगभग 25,000 करोड़ रुपये का कुल पूँजीगत खर्च करने की योजना बना रखी है, जो अगले वित्त वर्ष में 30,000 करोड़ रुपये तक बढ़ने की संभावना है।
इसके अलावा कंपनी के संयंत्रों की क्षमता दिसंबर 2014 में 43,143 मेगावाट थी, जो दिसंबर 2015 में बढ़ कर 45,548 मेगावाट हो गयी है। कंपनी ने तेलंगाना सुपर पावर थर्मल स्टेशन में निवेश के लिए 10,598 करोड़ रुपये भी निर्धारित किये हैं। इसके अलावा कंपनी प्रबंधन को केंद्र सरकार की उदय योजना से राज्यों की बिजली वितरण कंपनियों की हालत में सुधार की उम्मीद है, जिसके बाद बिजली की माँग और खपत में वृद्धि होगी। (शेयर मंथन, 25 मार्च 2016)
Add comment