बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेत, बेहतर मॉनसून के अनुमान और उम्मीद से बेहतर आये आर्थिक आँकड़ों से बाजार को सहारा मिला।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 481.16 अंक (1.91%) की बढ़त के साथ 25,626.75 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,671.50 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,358.42 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 141.50 अंक (1.84%) की तेजी के साथ 7,850.45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,864.80 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,772.20 रहा। आज के कारोबार में ऑटो, बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 16.0350 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में एनएसई में 31 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छूआ जबकि 17 शेयरों ने 52 हफ्ते के निचले स्तर को छूआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.91% और बीएसई स्मॉल कैप 1.06% बढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.44% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.07% की मजबूती आयी।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में महिद्रा ऐंड महिंद्रा में 7.40%, आईसीआईसीआई बैंक में 5.40%, बजाज ऑटो में 4.95%, बीएचईएल में 4.88%, मारुति में 4.42% और टाटा मोटर्स में 3.40% की मजबूती आयी। दूसरी ओर इन्फोसिस में 0.87% और अदाणी पोर्ट्स 0.11% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 43 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 7 शेयर लाल निशान पर रहे। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और शुक्रवार 15 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर बंद रहेगा। (शेयर मंथन, 13 अप्रैल 2016)
Add comment