हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 42.24 अंक (0.16%) की गिरावट के साथ 25,838.14 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25922.02 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25771.88 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 12.75 अंक (0.16%) की कमजोरी के साथ 7,899.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,923.35 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,873.35 रहा। आज एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और टेलीकॉम शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। हालांकि ऑटो और बैंकिंग शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.29% की गिरावट के साथ 16.5125 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक सपाट बंद हुए। बीएसई मिडकैप 0.08% और बीएसई स्मॉल कैप 0.02% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.00% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.22% की मजबूती आयी।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में मारुति में 3.07%, एसबीआई में 2.94%, ओएनजीसी में 1.55%, ऐक्सिस बैंक में 1.51%, एनटीपीसी में 1.49% और टाटा मोटर्स में 1.34% की मजबूती आयी। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.04%, एशियन पेंट्स में 1.84%, एचएडीएफसी में 1.51%, सन फार्मा में 1.48%, आईटीसी में 1.18% और भारतीएयरटेल 1.05% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए जबकि 24 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2016)
Add comment