बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex)127.97 अंक (0.51%) की कमजोरी के साथ 25,101.73 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 25,245.70 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,061.04 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 40.45 अंक (0.52%) गिरावट के साथ 7,706.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 7,749.00 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,697.25 रहा। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.55% की बढ़त के साथ 17.3650 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजरों में गिरावट के कारण बाजार में दबाव बढ़ गया है। आज के कारोबार में मेटल क्षेत्र के शेयर लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए।
छोटे-मॅंझोले सूचकांक में लाल निशान पर रहे। बीएसई मिडकैप में 1.22% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.98% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिड 100 1.46% और निफ्टी स्मॉल 100 1.72% गिर कर बंद हुए।
आज के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी 2.86%, एनटीपीसी में 1.35%, एचडीएफसी बैंक में 0.89%, इन्फोसिस में 0.75%, सन फार्मा में 0.55% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.46% की बढ़त आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 11.98%, टाटा मोटर्स में 6.76%, टाटा स्टील में 5.60%, बीएचईएल में 3.78%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.98% और एसबीआई में 2.23% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 33 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 04 मई 2016)
Add comment