जून महीने के पहले दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
बाजार ने आज अच्छी बढ़त के साथ के शुरुआत की लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही बाजार की चाल सुस्त हो गयी चली गयी। अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 45.97 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 26,713.93 अंक पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,857.25 अंक का रहा। वहीं दिन का निचला स्तर 26,857.25 अंक का था। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 8200 का स्तर पार कर लिया था लेकिन उस पर टिक नहीं पाया और अंत में 19.85 अंक या 0.24% की मजबूती के साथ 8,179.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 8,215.35 अंक तक ऊपर चढ़ा जबकि दिन का निचला स्तर 8,171.05 का रहा। जनवरी-मार्च तिमाही में मजबूत जीडीपी आँकड़े आये लेकिन बाजार की गति को बढ़ाने में नाकामयाब रहा। आज के कारोबार में टेलीकॉम,एफएमसीजी,टेक, आईटी, और रियलटी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बैंकिंग,ऑटो,औद्योगिक, फाइनेंस,कैपिटल गुड्स ,मेटल और पावर शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.3% गिर कर 16.0450 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार आज मिला-जुला बंद हुआ। वहीं यूरोपीय बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार रहा। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.30% गिर कर और बीएसई स्मॉलकैप 0.18% बढ़ कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.16 की गिरावट आयी जबकि निफ्टी स्मॉल 100 0.33% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की तरफ देखें तो अदाणी पोर्ट्स में 4.98%, एशियन पेंट्स में 3.54%, भारती एयरटेल में 3.17%, आईटीसी में 2.60%, टीसीएस में 2.20% और कोल इंडिया में 1.80% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में एसबीआई में 3.39%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.08%, बीएचईएल में 2.03%,टाटा मोटर्स में 1.96%, सिप्ला में 1.49% और सन फार्मा में 0.96% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 25 शेयर आज हरे निशान पर बंद हुए और 24 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन,01 जून 2016)
Add comment