पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर लाल निशान पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार में दबाव को बढ़ा दिया। वहीं आर्थिक मोर्चे पर भारत का व्यापारिक निर्यात में मई 2015 के मुकाबले 0.79% की गिरावट आयी है। वहीं गैर पेट्रोलियम निर्यात 1,01% बढ़ा है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 200.88 अंक या 0.75% की भारी गिरावट के साथ 26,525.46 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य में यह 26,686.03 अंक तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 26,314.91 अंक रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 65.85 अंक या 0.80% की कमजोरी के साथ 8,140.75 अंक पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,180.65 अंक तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 8,074.45 अंक तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक आज 3.77% की बढ़त के साथ 17.6975 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में टेलीकॉम, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑटो और एफएमजीसी सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी केवल मेटल क्षेत्र के शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए।
गिरावट के माहौल में छोटे-मंझोले सूचकांक भी लाल निशान पर रहे। बीएसई मिडकैप 0.37% और बीएसई स्मॉलकैप 0.55% गिर कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 में 0.20% की गिरावट आयी जबकि निफ्टी समॉल 100 में 0.13% की बढ़त देखने को मिली।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट्स में 1.13%, गेल में 1.08%, विप्रो में 0.59%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.56%, टाटा मोटर्स में 0.40% और सन फार्मा में 0.27% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में मारुति में 2.93%, भारती एयरटेल में 1.65%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.54%, एनटीपीसी में 1.53%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.39% और बजाज ऑटो में 1.37% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 39 शेयर आज लाल निशान पर बंद हुए और 11 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 16 जून 2016)
Add comment