लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बुधवार को भारतीय शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 47.13 अंक या 0.18% की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 26,887.29 अंक का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,617.45 तक गिरा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 16.20 अंक या 0.20% की कमजोरी के साथ 8,203.70 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में 8,238.35 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8,153.25 फिसला।
कल यानी गुरुवार को ब्रिटेन में होने वाले जनमत संग्रह को लेकर बाजार के खिलाड़ियों में चिंता है। आज के कारोबार में ऑटो, टेलीकॉम, औद्यौगिक,कैपिटल गुड्स और बिजली क्षेत्र के शेयरों में गिरावट आयी। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 5.36% की बढ़त के साथ 18.1850 पर बंद हुआ।
छोटे-मंझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप में 0.12% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.60% की गिरावट आयी। निफ्टी मिड 100 में 0.18% और निफ्टी स्मॉल 0.64% की कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 1.87%, डॉ.रेड्डीज में 1.76%, कोल इंडिया में 1.25%, ल्युपिन में 1.04%, हीरो मोटोकॉर्प में 0.70% और सन फार्मा में 0.54% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 2.58%, गेल में 1.88%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.43%, आईटीसी में 1.12%, रिलायंस में 0.68% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.64% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 30 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 21 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 22 जून 2016)
Add comment