ब्रेक्सिट के फैसले के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
ब्रिटेन में 52% लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपियना यूनियन से बाहर निकलने के पक्ष में मत दिया जिसके बाद भारतीय बाजार सहित वैश्विक बाजरों में भारी गिरावट देखने को मिली। गिरावट के इस माहौल में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरा , तो निफ्टी 7927 तक फिसल गया था। हालाँकि निचले स्तरों से बाजार थोड़ा संभला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) में आज निचले स्तरों से 500 अंक और निफ्टी 50 (Nifty 50) में 160 अंक की रिकवरी देखने को मिली। अंत में सेंसेक्स 604.51 अंक या 2.24% की गिरावट के साथ 26,397.71 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 26,435.85 का रहा, जबकि नीचे की ओर यह 25,911.33 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 भी 181.85 अंक या 2.20% की कमजोरी के साथ 8,088.60 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,100.70 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 7,927.05 रहा। आज सभी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 3.37% की बढ़त के साथ 18.6275 पर बंद हुआ।
छोटे-मंझोले सूचकांक भी लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 1.07% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.46% की गिरावट आयी। निफ्टी मिड 100 1.24% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.93% की कमजोरी आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 7.99%, टाटा स्टील में 6.37%, एलटी में 4.07%, ओएनजीसी में 3.79% और रिलायंस में 3.10% की गिरावट दिखी। दूसरी ओर बजाज ऑटो में 1.05%, एशियन पेंट्स में 0.48%, गेल में 0.33%, सन फार्मा में 0.27%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.19% और सिप्ला में 0.08% की मामूली बढ़त आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 45 शेयर लाल और केवल 6 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 24 जून 2016)
Add comment