दिन-भर के उतार चढ़ाव के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
इन्फोसिस के खराब तिमाही नतीजों और वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों ने बाजार में दबाव बढ़ा दिया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 105.61 अंक (0.38%) की गिरावट के साथ 27,836.50 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 28,048.70 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,735.87 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 23.60 अंक (0.28%) की कमजोरी के साथ 8,565 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,571.40 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,541.40 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 0.17% ऊपर 15.6375 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी, पावर, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में बिकवाली हावी रही। हालांकि ऑटो, मेटल, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इस सप्ताह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 2.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। निफ्टी के मिडकैप सूचकांक में 1.4 फीसदी की मजबूती आई है, तो बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक सपाट रहा।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.09% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ और बीएसई स्मॉल कैप में 0.74% की मजबूती दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.39% और निफ्टी स्मॉल 100 1.04% नीचे बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील में 3.80%, भारती एयरटेल में 3.32%, एचडीएफसी बैंक में 1.95%, एचडीएफसी में 1.80%, टाटा मोटर्स में 1.48% और एलटी में 1.42% की मजबूती आयी। दूसरी ओर इन्फोसिस में 8.81%, टीसीएस में 3.11%, विप्रो में 2.81%, कोल इंडिया में 1.48%, एनटीपीसी में 1.20% और गेल में 1.19% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान पर रहा। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment