शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 156.76 अंक (0.56%) की गिरावट के साथ 28,051.86 पर बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बावजूद सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया और अंत तक यह हरे निशान पर नहीं आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 28,233.47 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 28,037.87 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 27.80 अंक (0.32%) की कमजोरी के साथ 8,638.50 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,670.35 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,631.15 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.51% गिर कर 14.9175 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑटो, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि टेलीकॉम, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और टेक कमजोर स्थिति में रहे। रुख विदेशी बाजारों का करें तो अमेरिकी बाजार मिलाजुला और एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.70% चढ़ कर बंद हुआ और बीएसई स्मॉल कैप में 0.23% की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.53% की बढ़त के साथ और निफ्टी स्मॉल 100 0.14% गिर कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.95%, ल्युपिन में 2.15%, बजाज ऑटो में 1.89%, सिप्ला में 1.83%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.47% और टाटा स्टील में 1.27% की मजबूती आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 3.40%, भारती एयरटेल में 2.70%, एचडीएफसी में 1.92%, विप्रो में 1.32%, एलऐंडटी में 1.20% और एशियन पेंट्स में 1.09% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 24 शेयर हरे, 26 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स के 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment