सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 48.74 अंक (0.17%) की गिरावट के साथ 28,003.12 पर बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार से ही बढ़त जारी रही और इसने 200 से अधिक अंको की बढ़त हासिल कर ली थी। मगर करीब सवा 11 बजे इसमें गिरावट का रुख शुरु हुआ, जो इसे लाल निशान पर तक गया और फिर अंत तक यह हरे निशान पर नहीं आया। आज के कारोबार में सेंसेक्स 28,284.85 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर इसका आज का निचला स्तर 27,873.53 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.95 अंक (0.02%) की कमजोरी के साथ 8,636.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,711.30 तक ऊपर चढ़ा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,590.50 रहा। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.75% चढ़ कर 15.1800 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में धातु, आईटी, तकनीक और दूरसंचार क्षेत्र के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, औद्योगिक, फार्मा और एफएमसीजी कमजोर स्थिति में रहे।
हालाकिं छोटे-मॅंझोले शेयरों में आज बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.38% चढ़ कर बंद हुआ और बीएसई स्मॉल कैप में 0.10% की बढ़त दिखी। वहीं निफ्टी मिड 100 0.80% की बढ़त के साथ और निफ्टी स्मॉल 100 0.05% ऊपर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टीसीएस में 3.03%, टाटा स्टील में 2.71%, मारुति में 2.41%, विप्रो में 2.33%, डॉ रेड्डीज में 1.62% और बजाज ऑटो में 1.24% की मजबूती आयी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 5.19%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 4.12%, अदाणी पोर्ट्स में 1.68%, ल्युपिन में 1.00%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.70% और आईटीसी में 0.63% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 29 शेयर हरे, 21 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान पर और 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment