लगातार दो कारोबारी सत्र से जारी गिरावट को खत्म करते हुए मंगलवार को भारतीय शेयर बजार हरे निशान पर बंद हुआ।
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। निचले स्तरों से बाजार संभला। दिन के निचले स्तरों से सेंसेक्स 175 अंक, तो निफ्टी ने दिन के निचले स्तरों से 60 अंक तक संभला है। सुबह कमजोर खुलने के बाद अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 4.67 अंक या 0.02% की हल्की बढ़त के साथ 27,990.21 पर बंद हुआ। कारोबार के मध्य यह 28,028.98 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 27,854.43 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 3.45 अंक या 0.04% की मामूली तेजी के साथ 8,632.60 पर बंद हुआ। सत्र के दौरान यह निफ्टी 8,642.15 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 8,580.00 तक फिसला। बैंक निफ्टी सपाट होकर 19342 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में तेल और गैस, बिजली, मेटल, उर्जा, एफएमसीजी और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ गया। दूसरी ओर आईटी, संचार, तकनीकी और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 2.37% गिर कर 13.8975 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 9 पैसे की मजबूती देखने को मिल रही है। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजा मिले-जुला बंद हुआ जबकि यूरोपीय बजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है।
छोटे- मंझोले शेयरों में बिकावली का दबाव दिखा। बीएसई मिडकैप 0.28% और बीएसई स्मॉल कैप 0.07% गिर कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.18% की गिरावट आयी जबकि निफ्टी स्मॉल 100 0.28% ऊपर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में इन्फोसिस में 2.35%, टीसीएस में 2.03%, एशियन पेंट्स में 0.99%, भारती एयरटेल में 0.96%, विप्रो में 0.82% और गेल में 0.82% की मजबूती दिखी। वहीं एनटीपीसी में 2.90%, बाजाज ऑटो में 1.36%, एलटी में 1.11%, आईटीसी में 1.08%, सन फार्मा में 0.97% और हीरो मोटोकॉर्प में 0.94% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर लाल निशान पर रहे जबकि 24 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2016)
Add comment