मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली रही।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 15 अप्रैल 2015 के बाद आज 29,000 के स्तर को छू पाया है। निफ्टी 50 (Nifty 50) भी आज 18 महीने के उच्च स्तर को छुआ। दोपहर के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज 445.91 अंक या 1.56% की शानदार बढ़त के साथ 28,978.02 पर बंद हुआ। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 29,013.40 तक उछला जबकि नीचे की ओर यह 28,631.27 तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 भी आज 133.35 अंक या 1.51% जबदस्त मजबूती के साथ 8,943 पर समाप्त हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 8,950.85 का रहा। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,848.45 का रहा था। बैंक निफ्टी भी 2.7% की बढ़त के साथ 20,400 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, फाइनेंस, औद्यौगिक, पावर और मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इंडिया वीआईएक्स सूचकांक 1.47% नीचे 12.75 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के कारण यूरोपीय बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये में 29 पैसे की मजबूती देखने को मिल रही है।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.84% और बीएसई स्मॉल कैप 0.95% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 में 1.39% की और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.76% की बढ़त आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा टाटा मोटर्स में 7.19%, ऐक्सिस बैंक में 6.14%, आईसीआईसीआई बैंक में 4.25%, टाटा स्टील में 3.25%, मारुति में 3.04% और एशियन पेंट्स में 2.97% की मजबूती दिखी। वही गिरने वाले शेयरों में टीसीए में 1.17%, कोल इंडिया में 1.11% की गिरावट रही। दूसरी ओर विप्रो 0.11%, आईटीसी 0.04%, सन फार्मा 0.00%, सिप्ला 0.06% सपाट बंद हुए। निफ्टी के 51 शेयरों में से आज 42 शेयरों हरे निशान पर जबकि सिर्फ 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2016)
Add comment