शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजार में गिरावट है।
हांग कांग के अलावा सभी सूचकांक लाल निशान है। अमेरिकी शेयर बाजार से मिले कमजोर संकेतों का असर एशियाई बाजार पर देखने को मिल रहा है। शुरुआती कारोबार में सुबह करीब 8.20 बजे सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.91% की गिरावट के साथ 2,868.40 पर है। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (kospi) 1.34% टूट कर 2,036.13 के स्तर पर आ गया है। जापान का सूचकांक निक्केई (Nikkei) 32.52 अंक यानि 0.19% गिर कर 16,926.25 पर है। दूसरी ओर हांग कांग का सूचकांक हैंग सेंग (Hang Seng) 0.66% की बढ़त के साथ 24.077.99 पर है। चीन के बाजार शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.16% की कमजोरी के साथ 3,091.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ताईवान का सूचकांक ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 1.14% नीचे चल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पृथक राष्ट्र में हुए परमाणु परीक्षण के कारण हुए विस्फोट के कारण उत्तर कोरिया में भूकंप आया था जिसका असर आज बाजार पर दिख राह है । (शेयर मंथन, 09 सितंबर 2016)
Add comment