कल की तेजी के बाद कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के कारण घरेलू बाजार पर आज पूरा दिन दबाव देखने को मिला है। सुबह सपाट शुरुआत के बाद पूरा दिन बीएसई सेंसेक्स (Sensex) एक दायरे में कारोबार करता रहा और अंत में 104.91 अंक या 0.36% गिर कर 28,668.22 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 28,825.09 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,627.38 अंक तक फिसला। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 35.90 अंक या 0.43% की कमजोरी के साथ 8,831.55 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,885.20 तक चढ़ जबकि इसका दिन का निचला स्तर 8,820.30 रहा। आज के कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, पावर, संचार, ऑटो और आईटी शेयरों में बिकावाली देखने को मिली जबकि रियल्टी, ऑयल ऐंड गैस, उर्जा और मेटल शेयरों में बढ़त दिखी। इस हफ्ते सेंसेक्स 0.5% और निफ्टी 0.2% की बढ़त आयी है। वहीं बैंक निफ्टी में भी 0.2% की बढ़त दर्ज की गई है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.69% गिर कर बंद हुआ।
हालाँकि छोटे-मंझोले शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.28% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.08% मजबूती आयी। दूसरी ओर मिडकैप 100 0.23% और निफ्टी स्मॉल 100 0.22% बढ़ कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस में 1.41%, डॉ.रेड्डीज में 1.05%, टीसीएस में 0.83%, एचडीएफसी में 0.54%, एचडीएफसी बैंक में 0.42% और ओएनजीसी में 0.40% की बढ़त दिखी। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक 5.84%, ल्युपिन में 2.59%, इन्फोसिस में 1.46%. पावर ग्रिड में 1.46%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.36% और टाटा स्टील में 1.17% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयर में से आज 37 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली तो 12 शेयर बढ़ कर बंद हुए। 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। (शेयर मंथन, 23 सितंबर 2016)
Add comment