बुधवार को सितंबर फ्यूचर और ऑप्शंस की समाप्ति से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।
सुबह सपाट खुलने के बाद बाजार में अच्छी खरीदारी देखऩे को मिली। अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 69.11 अंक या 0.24% चढ़ कर 28,292.81 पर बंद हुआ। इसका दिन का उच्च स्तर 28,378.56 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 28,198.30 का रहा था। एनएसई का निफ्टी (Nifty 50) भी 38.75 अंक या 0.45% की बढ़त के साथ 8,745.15 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,767.05 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 8,703.15 अंक तक फिसला। बैंक निफ्टी भी करीब 0.7% चढ़कर 19,650 के ऊपरी स्तरों पर बंद हुआ। इंडिया विक्स सूचकांक 2.82% गिर कर 13.8475 पर रहा। यूरोपीय बाजार से मिले अच्छे संकेतों और कच्चे तेल के भाव में आयी मजबूती से बाजार को सहारा मिला। आज के कारोबार में संचार, मेटल, रियल्टी, औद्यौगिर, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि आईटी औऱ उर्जा शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे ऊपर कारोबार कर रहा है।
आज बाजार को छोटे-मंझोले शेयरों से भी सहारा मिला। बीएसई मिडकैप 0.91% और बीएसई स्मॉलकैप 1.04% की मजबूकी साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिड 100 0.86% और निफ्टी स्मॉल 100 1.41% चढ़ कर बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज टाटा स्टील 3.25%, भारती एयरटेल 2.42%, अदाणी पोर्ट्स 2.27%, एसबीआई 1.83%, ओएनजीसी 1.66% और टाटा मोटर्स 1.49% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस 1.87%, कोल इंडिया 0.99%. हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.97%, सनफार्मा 0.53%, सिप्ला 0.35% और टीसीएस 0.30% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 39 शेयर हरे और सिर्प 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। शेयर मंथन, 28 सितंबर 2016
Add comment