गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर सर्जिकल ऑपरेशन किया है। इस खबर के बाद से ही बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। लेकिन निचले स्तरों से थोड़ा संभला और बीएसई सेंसेक्स अंत में 465.28 अंक या 1.64% की भारी गिरावट के साथ 27,827.53 पर बंद हुआ। बिकवाली के इस दबाव में सेंसेक्स 27,719.92 तक फिसल गया जबकि आज इसका दिन का उच्च स्तर 28,475.57 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 153.90 अंक या 1.76% गिर कर 8,591.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 8,800.65 अंक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 8,558.25 अंक तक फिसला। 26 अगस्त 2016 के बाद निफ्टी आज पहली बार 8600 के नीचे बंद हुआ है। आज बाजार में मेटल, फार्मा, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली दिखी । बैंक निफ्टी 2.4% की कमजोरी के साथ 19200 के नीचे जाकर बंद हुआ जबकि निफ्टी का पीएसयू बैंक सूचकांक 3.8% टूटा। इंडिया विक्स सूचकांक आज 33.24% उछल कर 18.4500 पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं यूरोपीय बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
आज छोटे-मंझोले शेयरों की खूब पिटाई हुई। बीएसई मिडकैप में 3.60% की और बीएसई स्मॉलकैप में 4.02% टूटा। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 3.80% और निफ्टी स्मॉल 100 5.81% गिर कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदाणी पोट्स में 5.01%, सन फार्मा में 3.84%, आईसीआईसीआई बैंक में 3.76%, गेल में 3.19%, टाटा स्टील में 3.15% और ल्युपिन में 3.10% फिसल कर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं सिर्फ टीसीएस 0.46% की बढ़त के साथ हरे निशान पर रहा। निफ्टी के 51 शेयरों में से 48 शेयरों में कमजोरी देखने को मिली जबकि सिर्फ तीन शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 29 सितंबर 2016)
Add comment