गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत, चीन में आये कमजोर व्यापार आंकड़ों से निवेशकों में वैश्विक विकास की चिंता को बढ़ा दिया है। साथ ही अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में वृद्धि का संकेत दिया है जिसको लेकर निवेशकों में डर है। सेंसेक्स 13 सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया है जबकि निफ्टी 9 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 500 अंकों से ज्यादा टूट गया, तो एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 8550 के नीचे फिसला। सत्र के मध्य 28,042.62 अंक तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 27,563.84 अंक तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 439.23 अंक या 1.56% की भारी गिरावट के साथ 27,643.11 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी 8,681.55 अंक तक ऊपर गया जबकि दिन का निचला स्तर 8,541.35 का रहा। कारोबार समाप्त होने पर निफ्टी 135.45 अंक या 1.56% गिर कर 8,573.35 पर बंद हुआ। आज मेटल, बैंकिंग, फार्मा, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फाइनेंस, ऑटो, रियल्टी और पावर शेयरों की सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर सिर्फ आईटी शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 2.2% टूट कर 18,954 के स्तर पर बंद हुआ। इंडिया विक्स सूचकांक 7.98% चढ़ कर 15.4250 पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
छोटे-मंझोले शेयरों में आज जोरदार बिकवाली देखने को मिली। बीएसई मिडकैप 1.50% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.41% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मि़ड 100 1.33% और निफ्टी स्मॉल 100 1.76% की गिर कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस में 2.19%, ओएनजीसी में 1.70%, मारुति में 0.49% और सिप्ला में 0.22% की बढ़त दिखी। हीरो मोटो कॉर्प 0.11% और विप्रो 0.03% की मामूली बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 4.68%, एचडीएफसी में 3.83%, आईसीआईसीआई बैंक 3.56% और रिलायंस में 3.49%, टाटा मोटर्स में 3.17% और भारती एयरटेल में 3.04% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 40 शेयर आज लाल निशान पर और केवल 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2016)
Add comment