कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत,मुनाफावसूली और रुपये में आयी कमजोरी ने बाजार पर दबाव बढ़ाने का काम किया। बीएसई सेंसेक्स आज 14 हफ्तों के निचले स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी आज पिछले 10 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। चीनी शेयरों में बिकवाली से वैश्विक विकास के चिंता को बढ़ा दिया है जिसका असर आज घरेलू बाजार पर भी दिखा। घरेलू बाजार आज 3 महीनों के निचले स्तर पर बंद हुए। सुबह बढ़त के साथ खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 27,803.21 के उच्च स्तर तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 27,488.30 तक फिसला। अंत में 143.63 या 0.52% गिर कर 27,529.97 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 8550 का अहम मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए 63 अंक या 0.73% की गिरावट के साथ 8,520.40 पर बंद हुआ। आज इसका दिन का उच्च स्तर 8,615.40 का रहा। दूसरी ओर इसका दिन का निचला स्तर 8,506.15 का रहा। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, ऑयल ऐंड गैस और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर केवल बैंकिंग शेयर में ही थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक 5.15% ऊपर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि यूरोपीय बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया भी 15 पैसे की गिरावट दिखा रहा है।
आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई मिडकैप 0.95% और बीएसई स्मॉलकैप 0.52% गिर कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 में 1.15% की और निफ्टी स्मॉल 100 0.24% की गिरावट आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 6.91%, एनटीपीसी में 1.76%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.88%, ओएनजीसी में 0.69%, एसबीआई में 0.48% और आईटीसी में 0.27% की मजबूती दिखी। गिरने वाले शेयरों की बात करें को महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.22%, हीरो मोटोकॉर्प में 2.24%, एशियन पेंट्स में 2.07%, एचडीएफसी बैंक में 1.87%, बजाज ऑटो में 1.80% और एलटी में 1.71% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 44 शेयर लाल निशान जबकि सिर्फ 7 शेयर हरे निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2016)
Add comment