कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
सुबह कमजोरी के साथ खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में एक बार हरे निशान पर जा सका और उसके बाद अंत तक कमजोरी के साथ कारोबार करता रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स 28,211.41 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 28,013.69 तक फिसला। अंत में 87.66 अंक या 0.31% की गिरावट के साथ 28,091.42 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 17.65 अंक या 0.20% कमजोरी के साथ 8,691.30 पर बंद हुआ। इस दिन का उच्च स्तर 8,722.65 का रहा। दूसरी ओर दिन का निचला स्तर 8,663.45 का रहा। तेल एवं गैस, दूरसंचार, धातु और उपयोगिताओं शेयरों में आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। हालाँकि फार्मा, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और औद्योगिक और ऊर्जा शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। इंडिया विक्स सूचकांक 1.04% चढ़ कर 14.4825 पर रहा।
छोटे-मंझोले शेयरों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.30% गिर कर और बीएसई स्मॉलकैप 0.13% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी मिड 100 में 0.10% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.32% की कमजोरी दिखी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 9.43%, डॉ रेड्डी में 3.59%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.60%, ऐक्सिस बैंक में 1.49%, भारती एयरटेल में 1.48% और मारुति में 1.22% की तेजी देखने को मिली। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.72%, टाटा स्टील में 2.51%, गेल में 2.02%, हिंदुस्तान यूनीलिवर में 1.66%, ओएनजीसी में 1.30% और टीसीएस में 1.20% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 20 शेयर हरे निशान पर 31 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2016)
Add comment