नवंबर फ्यूचर और ऑप्शन सीरीज के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज बाजार सीमीत दायरे में कारोबार करते नज़र आये। आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 28000 के स्तर को छूने में कामयाब हुआ, लेकिन टिक नहीं सका। नीचे की ओर 27,789.84 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 25.61 अंक या 0.09% की मामूली मजबूती के साथ 27,941.51 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज थोड़ी तेजी देखने को मिली। इसका दिन का उच्च स्तर 8,653.75 का रहा। दूसरी दिन का निचला स्तर 8,581.75 का रहा। अंत में 22.75 अंक या 0.26% की मजबूती के साथ 8,638 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। हालाँकि आईटी और टेलीकॉम शेयर दबाव में नजर आया। इंडिया विक्स सूचकांक 4.03% ऊपर बंद हुआ। अगर पूरे सप्ताह बाजार की चाल पर नजर डाले तो सेंसेक्स इस हफ्ते 0.5% लुढ़का जबकि निफ्टी में 0.6% की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी भी 0.8% गिरा है।
छोटे- मंझोले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.95% की और बीएसई स्मॉल कैप में 0.96% की मजबूती दिखी। निफ्टी मिड 100 में 1.34% और निफ्टी स्मॉल 100 0.67% की तेजी आयी।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो बजाज ऑटो में 3.35%, टाटा मोटर्स में 2.68%, कोल इंडिया में 2.33%, टाटा स्टील में 1.85%, डॉ.रेड्डीज में 1.24% और एसबीआई में 1.10% में की बढ़त दिखी। दूसरी ओर गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 2.41%, सिप्ला में 1.74%, एशियन पेंट्स में 1.51%, भारती एयरटेल में 1.36%, ओएनजीसी में 0.91% और इन्फोसिस में 0.86% की गिरावट रही। निफ्टी के 51 शेयरों में से 31 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment