मंगलवार को दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ।
आज घरेलू बाजार दिन भर एक ही दायरे में कारोबार करते दिखे। सत्र के आखिरी घंटे में बाजार पर मुनाफावसूली का दबाव दिखा। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 28,029.80 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 27,845.63 तक फिसला। अंत में सेंसेक्स 53.60 अंक या 0.19% की गिरावट के साथ 27,876.61 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सत्र के मध्य 8,669.60 तक चढ़ा लेकिन इस पर टिके रहने पर कामयाब नहीं हुआ। अंत में निफ्टी 0.55 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 8,626.25 पर बंद हुआ। इसका दिन का निचला स्तर 8,614.50 का रहा। आज के कारोबार में आईटी, तकनीक, कंज्यमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एफएमसीजी, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। दूसरी ओर मेटल, ऑटो, ऊर्जा, और संचार शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। बाजार की नजर आज होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर लगी है। इस बैठक से दिसंबर में होने वाली ब्याज दरों में संकेत मिल सकता है। इंडिया विक्स सूचकांक 1.58% ऊपर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले आज रुपये में पांच पैसे की मंजबूती देखी जा रही है।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 0.24% और बीएसई स्मॉलकैप 0.19% गिर कर बंद हुए। निफ्टी मिड 100 0.13% और निफ्टी स्मॉल 100 0.03% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 3.23%, एचडीएफसी में 2.59%, एनटीपीसी में 2.48%, कोल इंडिया में 1.18%, पावर ग्रिड में 1.14% और एचडीएफसी बैंक में 0.50% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक में 2.53%, टीसीएस में 1.96%, सन फार्मा में 1.92%, इन्फोसिस में 1.36%, सिप्ला में 1.09% और विप्रो में 0.88% की कमजोरी आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 27 शेयर हरे और 24 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2016)
Add comment