गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार चार महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ।
अगले सप्ताह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वैश्विक बाजारों सहित घरेलू बाजार में अस्थिरता है। आज बाजार की शुरुआत कमजोर हुयी । हालँकि दिन बढ़ने के साथ बाजार थोड़ा संभला मगर कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 96.64 अंक या 0.35% गिर कर 27,430.28 पर बंद हुआ। आज इसका दिन का उच्च स्तर 27,600.74 का और दिन का निचला स्तर 27,399.26 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 8,537.65 तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर यह 8,476.15 तक फिसला। अंत में 29.05 अंक या 0.34% की गिरावट के साथ 8,484.95 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में ऑयल ऐंड गैस, रियल्टी, हेल्थकेयर, एनर्जी, कंज्यूमर ड्येरबल्स, कैपिटल गुड्स मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली। दूसरी ओर संचार और एफएमसीजी शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली। इंडिया विक्स सूचकांक 1.97% नीचे बंद हुआ।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी दबाव देखने को मिला। बीएसई मिडकैप 1.36% और बीएसई स्मॉलकैप 1.05% गिर कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिड 100 1.14% और निफ्टी स्मॉल 100 1.92% नीचे बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प में 1.66% , आईटीसी में 1.29%, डॉ रेड्डीज में 0.71%, टीसीएस में 0.67%, एचडीएफसी बैंक में 0.56% और बजाज ऑटो में 0.49% की बढ़ दिखी। गिरने वाले शेयरों पर नज़र डाले तो अदाणी पोर्ट्स में 3.92%, ओएनजीसी में 3.53%, टाटा स्टील में 2.50%, एशियन पेंट्स में 2.36% , एसबीआई में 2.25% और विप्रो में 2.10% की गिरावट दिखी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 33 शेयर लाल और 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)
Add comment