कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।
अमेरिकी बाजार के नये रिकॉर्ड स्तर छूने के साथ-साथ हाल के दिनों में एशियाई बाजारों में भी मजबूती दिखी है। आज भारतीय समय के मुताबिक 8.30 बजे जापान का बाजार निक्केई (Nikkei) 208.62 अंक या 1.11% की मजबूती के साथ 18,974.09 के स्तर पर है। दूसरी ओर हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) भी 108.43 अंक या 0.47% की कमजोरी के साथ 22,753.41 पर है। चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.34% की बढ़त के साथ चल रहा है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) की 0.12% की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 7.59 अंक या 0.37% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। ताइवान का ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) 0.06% की मजबूती दिखा रहा है। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)
Add comment