कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ 1 महीने के उच्च स्तर पर बंद हुआ।
आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स शुरू से अंत तक हरे निशान पर ही रहा। हालांकि इसमें काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 52.90 अंक या 0.20% की मजबूती के साथ 26,747.18 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26803.76 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26707.81 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 14.90 अंक या 0.18% की मजबूती के साथ 8,261.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,274.95 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8241.95 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 2.94% की गिरावट के साथ 15.0675 पर बंद हुआ। आज बैंक, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु, सूचना प्रौद्योगिकी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी दिखी, जबकि ऑटो, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में गिरावट रही। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर भी निगाह लगाये हुए हैं, जो अपनी बैठक में ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली। बीएसई मिडकैप 0.21% और बीएसई स्मॉलकैप 0.52% की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.56% और निफ्टी स्मॉल 100 0.97% की बढ़त के साथ बंद हुए।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो स्टेट बैंक में 2.41%, आईसीआईसीआई बैंक में 2.35%, ओएनजीसी में 1.61%, ऐक्सिस बैंक में 1.51%, आईटीसी में 1.20% और एशियन पेंट्स में 0.75% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो में 2.05%, कोल इंडिया में 1.60%, एचडीएफसी में 1.56%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.43%, हीरो मोटोकॉर्प 0.84% और भारती एयरटेल में 0.81% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 24 शेयर हरे और 27 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 हरे और 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2016)
Add comment