साल और हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स मजबूती के साथ शुरुआत की और तेजी से ऊपर चढ़ा। पूरे कारोबार के दौरान मजबूत स्थिति बनाये रखते हुए अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 260.31 अंक या 0.99% की मजबूती के साथ 26,626.46 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 26,678.60 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 26,406.53 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 82.20 अंक या 1.01% की मजबूती के साथ 8,185.80 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य यह 8,197.00 तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर यह 8,114.75 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 1.19% की गिरावट के साथ 15.4650 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में औद्योगिक, वित्तीय सेवाओं, आईटी, बैंकिंग, धातु, पावर, रियल्टी और ऑटो शेयरों में मजबूती दिखी, जिससे बाजार को सहारा मिला। दूसरी ओर बड़े सेक्टरों में केवल टेलिकॉम में गिरावट रही।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले शेयरों में भी मजबूती दिखने को मिली, जिससे आज के कारोबार में बाजार को इनसे काफी सहारा भी मिला। बीएसई मिडकैप में 1.07% और बीएसई स्मॉलकैप 0.77% की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी मिड 100 0.79% और निफ्टी स्मॉल 100 1.02% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज गेल में 3.07%, सन फार्मा में 2.59%, आईटीसी में 2.31%, पैवर ग्रिड में 2.14%, इन्फोसिस में 1.67% और आईसीआईसीआई बैंक में 1.65% की तेजी आयी। गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो में 0.81%, डॉ रेड्डीज में 0.46%, टाटा स्टील में 0.34%, एचडीएफसी में 0.12% और ओएनजीसी में 0.05% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 43 शेयर हरे और 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए है। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 हरे और 5 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)
Add comment