कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ।
आज सेंसेक्स ने 131 अंकों की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की। मगर शुरुआती कारोबार में ही इसमें गिरावट आनी शुरू हो गयी और यह सुबह 10 बजे तक ला निशान पर पहुँच गया। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) आज 9.10 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 27,238.06 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 27459.75 का रहा जबकि दिन का निचला स्तर 27,143.07 का रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 6.85 अंक की बेहद मामूली कमजोरी के साथ 8,400.35 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में यह 8,461.05 तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 8,373.15 तक फिसला। इसके अलावा कारोबार के अंत में इंडिया विक्स सूचकांक 1.57% की मजबूती के साथ 14.3825 पर बंद हुआ। आज के कारोबार में आईटी 1.4% और ऑटो सेक्टर में 0.9% की गिरावट आयी। दूसरी ओर एफएमसीजी सेक्टर में 1.4% की बढ़त दर्ज की गयी। बाजार में शुरुआती कारोबार में आयी चमक टीसीएस और इन्फोसिस के कारण फीकी पड़ गयी। आज कुल 1,215 हरे निशान, 1,494 शेयर लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 346 शेयर बिना बदलाव के रहे।
दूसरी ओर भारतीय बाजार में आज छोटे-मंझोले शेयर भी सपाट रहे। बीएसई मिडकैप 0.03% नीचे और बीएसई स्मॉलकैप 0.03% ऊपर बंद हुआ। दूसरी ओर निफ्टी मिड 100 0.09% गिर कर और निफ्टी स्मॉल 100 0.41% चढ़ कर बंद हुआ।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों की बात करें तो ऐक्सिस बैंक में 3.90%, गेल में 2.30%, आईटीसी में 2.13%, एचडीएफसी में 1.97%, सन फार्मा में 1.14% और ओएनजीसी में 0.90% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में टीसीएस में 3.90%, इन्फोसिस में 2.49%, एनटीपीसी में 1.55%, मारुति में 1.46%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.14% और डॉ रेड्डीज में 0.93% की गिरावट आयी। निफ्टी के 51 शेयरों में से 18 शेयर हरे और 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा सेंसेक्स के 12 शेयर हरे और 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment