गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर पहुँचने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार अंत में भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स अपने 52 हफ्तों के शिखर (29,145.62) पर पहुँचा, मगर इसके बाद ही इसका रुख नीचे की ओर हो गया। खास कर कारोबार के आखरी घंटे में इसमें भारी गिरावट आयी और इसने 28,784.31 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 144.70 अंक या 0.50% की कमजोरी के साथ 28,839.79 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 46.05 अंक (0.51%) की कमजोरी के साथ 8,899.75 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफअटी 8,992.50 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर है, जबकि 8,879.80 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.56% गिर कर 13.3625 पर बंद हुआ। आज एनएसई में ऑटो को छोड़ कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। इसके अलावा एनएसई में 422 शेयर हरे, 1,226 शेयर लाल निशान और 273 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 957 शेयर मजबूती और 1,930 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 156 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 1.41% की और बीएसई स्मॉल कैप में 1.30% की गिरावट आयी। निफ्टी मिडकैप 100 1.51% और निफ्टी स्मॉल 100 1.91% टूट कर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.66%, बजाज ऑटो में 2.12%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.37%, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 0.85%, हिन्दुस्तान यूनिलीवर में 0.35% और विप्रो में 0.23% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 3.07%, सन फार्मा में 2.63%, एनटीपीसी में 2.50%, डॉ रेड्डीज में 1.98%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.90% और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.82% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 35 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 22 शेयर लाल और केवल 08 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2017)
Add comment