कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की मगर शुरुआती कारोबार में ही इसे तेजी देखने को मिली। इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान सेंसेक्स मजबूत स्थिति में रहा। आज कारोबार के दौरान यह 29,070.20 के उच्च स्तर तक चढ़ा और दूसरी ओर 28,856.12 के निचले स्तर तक फिसला। आज सत्र के अंत में सेंसेक्स 215.74 अंक या 0.75% की शानदार बढ़त के साथ 29,048.19 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 65.90 अंक या 0.74% की तेजी के साथ 8,963.45 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 8,967.80 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 8,914.00 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 2.15% की मजबूती के साथ 13.6400 पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने नये 52 हफ्तों के शिखर को छुआ, जिससे बाजार को सहारा मिला। एनएसई में 879 शेयर हरे, 763 शेयर लाल निशान और 296 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,511 शेयर मजबूती और 1,371 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 213 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी आज मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.69% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.57% की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 0.61% और निफ्टी स्मॉल 100 0.42% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.69%, अदाणी पोर्ट्स में 2.48%, टाटा मोटर्स में 2.30%, भारती एयरटेल में 1.81%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.79% और एनटीपीसी में 1.73% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी में 0.87%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.70%, डॉ रेड्डीज में 0.49%, एचडीएफसी में 0.44%, टाटा स्टील 0.41% और सन फार्मा में 0.26% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 14 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 23 शेयर हरे और केवल 7 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 03 मार्च 2017)
Add comment