कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज निफ्टी अपने सबसे उच्च स्तर पर बंद छुआ, जबकि सेंसेक्स अपने सबसे उच्च स्तर के और करीब पहुँचा। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स का रुख करीब पौने 1 बजे नीचे की ओर रहा। फिर हरे निशान पर ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज इसका उच्च स्तर 29,824.62 और निचला स्तर 29,601.86 रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 63.14 अंक या 0.21% की मजबूती के साथ 29,648.99 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 6.35 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 9,160.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,218.40 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,147.60 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.48% की कमजोरी के साथ 11.8525 पर बंद हुआ। आज सत्र के दूसरे हिस्से में निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण गिरावट आयी। इसके अलावा एनएसई में 691 शेयर हरे, 954 शेयर लाल निशान और 275 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,243 शेयर मजबूती और 1,575 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 202 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांक हल्के बदलाव के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.14% की गिरावट और बीएसई स्मॉल कैप में 0.04% की मामूली बढ़त आयी। निफ्टी मिडकैप 100 0.05% और निफ्टी स्मॉल 100 0.04% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में आईटीसी में 4.85%, इन्फोसिस में 1.12%, विप्रो में 0.89%, मारुति सुजुकी में 0.70%, ऐक्सिस बैंक में 0.66% और टाटा स्टील में 0.58% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल में 3.73%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.74%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.37%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.30%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.12% और बजाज ऑटो में 1.05% गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 36 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 11 शेयर लाल और केवल 19 शेयर हरे निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2017)
Add comment