गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ।
इससे पहले बुधवार को बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गयी थी, जिसमें सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा था। आज मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान मजबूत स्थिति में रहा, विशेषकर 3 बजे इसमें एक उछाल आयी। आज इसका उच्च स्तर 29,373.79 और निचला स्तर 29,198.08 रहा। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 164.48 अंक या 0.56% की मजबूती के साथ 29,332.16 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 55.85 अंक या 0.62% की बढ़त के साथ 9,086.30 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,099.05 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,048.60 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.54% की कमजोरी के साथ 11.8350 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 1,059 शेयर हरे, 563 शेयर लाल निशान और 304 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,687 शेयर मजबूती और 1,112 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 204 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांक भी मजबूती के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप में 0.96% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.91% की मजबूती आयी। निफ्टी मिडकैप 100 1.02% और निफ्टी स्मॉल 100 0.96% ऊपर बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में टाटा मोटर्स में 2.59%, गेल में 2.39%, एनटीपीसी में 2.27%, विप्रो में 1.60%, ल्युपिन में 1.58% और हीरो मोटोकॉर्प में 1.49% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा कंसल्टेंसी में 0.81%, आईटीसी में 0.66%, भारती एयरटेल में 0.35%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.32% और एचडीएफसी बैंक में 0.04% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 10 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे और केवल 5 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment