मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज सेंसेक्स ने बढ़त के साथ शुरुआत के बाद एक समय करीब 300 अंकों की बढ़त बना ली थी, मगर मुनाफावसूली का बाजार पर उल्टा असर पड़ा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 94.56 अंक या 0.32% की कमजोरी के साथ 29,319.10 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 29,701.19 और निचला स्तर 29,286.38 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 34.15 अंक या 0.37% की गिरावट के साथ 9,105.15 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,217.90 के स्तर तक ऊपर चढ़ा, जबकि 9,095.45 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.05% की बढ़त के साथ 12.3750 पर बंद हुआ। इसके अलावा एनएसई में 564 शेयर हरे, 1,111 शेयर लाल निशान और 279 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। जबकि बीएसई में 1,112 शेयर मजबूती और 1,771 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 143 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में बढ़त दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.74% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.68% और निफ्टी स्मॉल 100 0.58% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी में 1.60%, विप्रो में 0.93%, एचडीएफसी बैंक में 0.68%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.46%, पावर ग्रिड में 0.32% और गेल में 0.27% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील में 2.55%, कोल इंडिया में 2.34%, सन फार्मा में 1.76%, एशियन पेंट्स में 1.68%, रिलायंस में 1.48% और बजाज ऑटो में 1.42% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 38 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 9 शेयर हरे और 21 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2017)
Add comment