बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।
मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स पौने 10 बजे तक लाल निशान पर आ गया था। इसके बाद अंत तक इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 26.38 अंक की हल्की कमजोरी के साथ 29,894.80 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,020.59 और निचला स्तर 29,846.57 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.85 अंक या 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 9,311.95 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,346.30 रहा, जबकि यह 9,298.40 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.69% की मजबूती के साथ 11.5275 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई में 1,360 शेयर मजबूती और 1,485 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 161 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में हल्की गिरावट के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में मिला-जुला कारोबार दर्ज किया गया। बीएसई मिडकैप में 0.30% की गिरावट आयी, जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.07% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.34% नीचे और निफ्टी स्मॉल 100 1.07% की मजबूती के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में पावर ग्रिड में 2.31%, टीसीएस में भी 1.98%, इन्फोसिस में 1.59%, कोल इंडिया में 1.49%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.71% और बजाज ऑटो में 0.64% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो ल्युपिन में 3.09%, एचडीएफसी में 1.37%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.16%, टाटा मोटर्स में 1.11%, टाटा स्टील में 1.03% और गेल इंडिया में 0.92% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 26 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे और 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 1 शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2017)
Add comment