मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बढ़त आयी जिससे सेंसेक्स और निफ्टी नये रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए।
सेंसेक्स सोमवार के 30,322.12 के बंद स्तर की तुलना में करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ 30,391.48 पर खुला। पूरे सत्र में हरे निशान पर रहने के बाद कारोबार के अंत में यह 260.48 अंक या 0.86% की बढ़त के साथ 30,582.60 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,591.55 और निचला स्तर 30,363.37 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 66.85 अंक या 0.71% की मजबूती के साथ पहली बार 9,500 के ऊपर 9,512.25 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,517.20 रहा, जबकि यह 9,456.35 के निचले स्तर तक फिसला। इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 1.07% की कमजोरी के साथ 10.5600 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऑटो, एएफसीजी और आईटी शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, जबकि धातू शेयरों में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आयी। इसके अलावा बीएसई में 1,435 शेयर मजबूती और 1,344 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए तथा 181 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया।
दूसरी ओर बाजार में मजबूत कारोबार के बीच छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में भी बढ़त आयी। बीएसई मिडकैप में 0.27% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.38% की मजबूती आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.50% और निफ्टी स्मॉल 100 0.67% की बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में 3.09%, भारती एयरटेल में 2.98%, टीसीएस में 2.66%, आईटीसी में 2.20%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.82% और मारुति में 2.05% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.02%, ओएनजीसी में 0.96%, कोल इंडिया में 0.88%, सिप्ला में 0.33%, अदाणी पोर्ट्स में 0.30% और गेल में 0.30% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 15 शेयर लाल निशान पर रहे। वहीं बीएसई के 30 शेयरों में से 20 शेयर हरे और 9 शेयर लाल निशान पर बंद हुए और 1 शेयर सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 मई 2017)
Add comment