बुधवार को पाकिस्तानी के साथ सीमा पर तनाव में वृद्धि का नकारात्मक असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा।
इसके अलावा एफऐंडओ की समाप्ति के नजदीक होने और फार्मा शेयरों में बिकवाली से बाजार ने अपनी शुरुआती चमक खोयी। दूसरी ओर वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडी की निवेशक सेवा ने चीन की डेब्ट रेटिंग घटायी है, जिससे धातु शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। चीन के दुनिया में धातुओं के सबसे बड़े उपभोक्ता होने के कारण धातु निवेशक विश्व और घरेलू स्तर पर चिंतित हैं। आज शुरुआती कारोबार में बादार में तेजी थी, मगर धीरे-धीरे इसकी चमक फीकी पड़ती गयी। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 30365.25 के बंद स्तर की तुलना में 30,446.77 पर खुला और 63.61 अंक या 0.21% की गिरावट के साथ 30,301.64 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 30,534.15 और निचला स्तर 30,247.60 रहा।
एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 25.60 अंक या 0.27% की कमजोरी के साथ 9,360.27 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9431.90 रहा, जबकि यह 9341.65 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 3.05% की गिरावट के साथ 11.8300 पर बंद हुआ।
छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में आयी गिरावट ज्यादा तीखी रही। बीएसई मिडकैप में 1.43% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.44% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 1.75% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 2.04% की गिरावट के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से केवल आठ शेयर ही हरे निशान में रह सके। इनमें टाटा मोटर्स में 4.30%, गेल में 2.56%, अदाणी पोर्टस में 2.41%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.76%, टीसीएस में 1.48% और एचडीएफसी में 0.94% की बढ़त दर्ज हुई। गिरने वाले शेयरों में लार्सन ऐंड टुब्रो में 3.22%, सिप्ला में 2.40%, डॉ रेड्डीज में 2.24%, कोल इंडिया में 2.20%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2.08% और बजाज ऑटो में 1.87% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 37 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 24 मई 2017)
Add comment