जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही के जीडीपी आँकड़ों की घोषणा से पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मामूली कमजोरी आयी।
निवेशक जीडीपी नतीजों से पहले सतर्क दिखे। आज बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 30159.25 के बंद स्तर की तुलना में 31,148.21 पर खुला और 13.60 अंक या 0.04% की मामूली गिरावट के साथ 31,145.80 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,255.28 और निचला स्तर 31,107.48 रहा। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी मात्र 3.30 अंक या 0.03% नीचे 9,621.25 पर बंद हुआ। निफ्टी का आज उच्च स्तर 9,649.60 रहा, जबकि यह 9609.25 के निचले स्तर तक फिसला। वहीं उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 0.02% की मामूली गिरावट के साथ 11.7625 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,380 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि 1,289 शेयर लाल निशान में समाप्त हुए और 180 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं आया। वहीं निफ्टी में 827 शेयर ऊपर, 631 नीचे और 51 शेयर सपाट बंद हुए।
दूसरी ओर छोटे-मॅंझोले सूंचकांकों में मजबूती दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.94% और बीएसई स्मॉल कैप में 1.05% की तेजी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.57% और निफ्टी स्मॉल 100 सूचकांक 1.07% की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं बैंक निफ्टी पहली बार 23,400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 14 शेयर हरे निशान में रह सके। इनमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.99%, ल्युपिन में 2.75%, गेल में 2.62%, पावर ग्रिड में 1.89%, आईसीआईसीआई बैंक में 1.76% और डॉ रेड्डीज में 1.49% की बढ़त दर्ज हुई। गिरने वाले शेयरों में इन्फोसिस में 1.96%, कोल इंडिया में 1.42%, सन फार्मा में 1.36%, रिलायंस में 1.34%, टाटा स्टील में 1.14% और टाटा मोटर्स में 1.09% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए और 29 शेयर लाल निशान पर रहे। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment