गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच ठंडी शुरुआत करने के बाद दोपहर से पहले थोड़ी मजबूती दिखायी।
दोपहर के कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया, मगर अंत में यह लगभग सपाट बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स केवल 8.21 अंक या 0.03% के मामूली नुकसान के साथ 31,137.59 पर बंद हुआ। इसका दिन का ऊपरी स्तर 31,213.12 और निचला स्तर 31,062.02 रहा। एनएसई का निफ्टी भी इसी तरह ऊपर 9,634.65 और नीचे 9,589.90 तक घूमने के बाद अंत में केवल 5.15 अंक या 0.05% की नाम-मात्र की गिरावट दर्ज कर 9,616.10 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 16 हरे निशान में और 14 लाल निशान में रहे। निफ्टी के 51 में से 24 शेयर ऊपर चढ़े, जबकि 27 शेयर फिसले। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन ऐंड टुब्रो, सन फार्मा, आईटीसी और विप्रो में दिखी। दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, गेल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और मारुति सेंसेक्स के आज के सबसे कमजोर शेयर रहे।
हालाँकि छोटे-मँझोले सूचकांकों के लिए आज अच्छा दिन रहा। बीएसई मिडकैप में 0.48% और बीएसई स्मॉलकैप 1.02% की तेजी आयी। निफ्टी मिडकैप 50 ने 1.06% की मजबूती दिखायी, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 ने 1.19% बढ़त दर्ज की।
निफ्टी मिडकैप 50 में शामिल शेयरों में आज सबसे ज्यादा फायदे में अपोलो टायर, वोल्टास, स्ट्राइड्स शासुन, फेडरल बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस और एमआरएफ रहे। दूसरी ओर अदाणी पावर, रिलायंस कैपिटल, सीईएससी, आईजीएल, टीवीएस मोटर और माइंडट्री को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। (शेयर मंथन, 1 जून 2017)
Add comment