गुरुवार को उतार-चढ़ाव भरे सत्र के अंत में लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
आज दवा कंपनियों के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की गयी। सेंसेक्स ने बुधवार के 31,568.01 के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 31,673.44 पर शुरुआत की। कारोबार के अंत में यह 28.05 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 31,596.06 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,678.19 और निचला स्तर 31,546.05 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 4.55 अंक या 0.05% की हल्की मजबूती के साथ 9,857.05 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी 9,881.50 के उच्च स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 9,848.85 तक फिसला। आज इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 4.62% की गिरावट के साथ 12.5725 पर बंद हुआ। आज बीएसई में 1,432 शेयर मजबूती और 1,126 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए तथा 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप में 0.80% और बीएसई स्मॉल में 0.53% की बढ़त दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 0.60% और निफ्टी स्मॉल में 100 0.63% की मजबूती आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में ल्युपिन में 3.87%, सन फार्मा में 3.10%, डॉ रेड्डीज में 2.88%, सिप्ला में 2.47%, इन्फोसिस में 2.01% और टाटा मोटर्स में 1.03% की मजबूती आयी। गिरने वाले शेयरों की बात करें तो अदाणी पोर्ट्स में 1.32%, बजाज ऑटो में 1.04%, रिलायंस में 0.88%, एचडीएफसी में 0.73%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.72% और विप्रो में 0.43% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 27 शेयर तेजी और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि इसका 1 शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से 17 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2017)
Add comment