उत्तर कोरिया द्वारा किये गये एक और हाइड्रोजन बम के परीक्षण से एशियाई बाजारों में कमजोरी आयी, जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी दिख रहा है।
बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक एनएसई तथा बीएसई हरे निशान में खुले जरूर, मगर जल्द ही लाल निशान में पहुँच गये। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार के 31,892.23 के बंद स्तर के मुकाबले 31,932.20 पर खुला। करीब 10.05 बजे सेंसेक्स 56.72 अंक या 0.18% की कमजोरी के साथ 31,835.51 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) हरे निशान में 9,984.15 पर खुलने के बाद 17.25 अंक या 0.17% की कमजोरी के साथ 9,957.15 पर है। इस बीच बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में मजबूती है। बीएसई मिडकैप में 0.13% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.20% की बढ़त है। दूसरी तरफ निफ्टी मिड 100 0.11% और निफ्टी स्मॉल 100 0.21% ऊपर हैं।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 1 शेयर सपाट, 10 शेयर हरे और 20 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के मजबूत शेयरों में से कोल इंडिया में 2.37%, ओएनजीसी में 0.91%, रिलायंस में 0.85% और टाटा मोटर्स में 0.79% की बढ़त है। वहीं गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 1.77%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.86%, एशियन पेंट्स में 0.84% और भारती एयरटेल 0.72% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 19 शेयरों में बढ़त है, जबकि 31 शेयर लाल निशान पर हैं। निफ्टी के एक शेयर में कोई बदलाव नहीं है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment