
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव से कमजोरी आयी।
साथ ही उत्तर कोरिया द्वारा एक और हाइड्रोजन बम के परीक्षण से एशियाई बाजारों में आयी गिरावट का भारतीय बाजार पर भी नकारात्मक असर पड़ा। सुबह सेंसेक्स ने शुक्रवार के 31,892.23 के बंद स्तर के मुकाबले 31,932.20 पर शुरुआत की और कारोबार के अंत में 189.98 अंक या 0.60% की कमजोरी के साथ 31,702.25 पर बंद हुआ। आज इसका उच्च स्तर 31,932.20 और निचला स्तर 31,560.32 रहा। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 61.55 अंक या 0.55% की गिरावट के साथ 9,912.85 पर बंद हुआ। सत्र के मध्य में निफ्टी का उच्च स्तर 9,988.40 रहा, जबकि यह नीचे की ओर 9,861.00 तक फिसला। उतार-चढ़ाव संकेतक इंडिया वीआईएक्स (VIX) सूचकांक 14.26% की जोरदार मजबूती के साथ 13.34 पर बंद हुआ। कुल शेयरों पर गौर करें तो बीएसई में 993 शेयर मजबूती और 1,603 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के 226 शेयर सपाट बंद हुए। वहीं निफ्टी में महज 583 शेयर ही हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,102 शेयर कमजोरी और 319 शेयर सपाट रहे। दूसरी ओर बाजार के छोटे-मंझोले सूंचकांकों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप में 0.68% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.68% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 0.57% कमजोरी के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया में 3.38%, सन फार्मा में 2.79%, ओएनजीसी में 1.06%, ल्युपिन में 0.24%, विप्रो में 0.19% और रिलायंस में 0.12% की वृद्धि हुई। गिरने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स में 2.60%, इन्फोसिस में 2.04%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.94%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.82%, एशियन पेंट्स में 1.70% और टाटा मोटर्स में 1.61% की गिरावट आयी। निफ्टी 50 के 51 शेयरों में से 11 शेयर तेजी और 40 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं बीएसई के 31 शेयरों में से केवल 7 शेयरों में बढ़त आयी, जबकि 24 शेयर गिर कर समाप्त हुए। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2017)
Add comment